मंड्रेला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन:341 मरीजों की जांच कर दी दवाइयां, आमजन को मिला लाभ

मण्ड्रेला कस्बे के पदम् श्री चिरंजीलाल जोशी की याद में मण्ड्रेला पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी

इससे पूर्व अतिथियों ने जोशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मण्ड्रेला पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सुशील जोशी ने बताया कि पदम् श्री चिरंजीलाल गोगराज जोशी की याद में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जयपाल बुगालिया,डॉ अशोक कुमार नूनिया, डॉ प्रदीप शर्मा,डॉ अमित उदयपुरिया,डॉ संगीता उदयपुरिया,डॉ रामसिंह बुलड़क,डॉ अशोक सैनी आदि ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुबंई प्रवासी भामाशाह अनुज जोशी व उनकी पत्नी भामाशाह डॉ.अमिता जोशी ने कहा कि आजकल बच्चो व युवा पीढ़ी ने खेलकूद व दौड़भाग बन्द कर दी है।मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है। खानपान भी सही नहीं है। युवा नशा कर रहा है यही वजह है कि आए दिन हमे हार्ट अटैक व अन्य बीमारियों के बारे में सुनने को मिल जाता है। तनाव के कारण मानसिक संतुलन भी स्थिर नहीं है। इन सब विषय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होने कहा यह शिविर आमजन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मरीज शिविर में जांच करवाकर अपनी बीमारी पकड़ आने पर अपनी फाईल तैयार करे और उसके निराकरण के लिये कदम बढ़ाए। उन्होने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों से आये मरीजो को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अनुज जोशी,डॉ अमित जोशी,डॉ बीके शर्मा,डॉ धर्मवीर शर्मा,सुशील रूंगटा,राकेश शर्मा,पवन योगी आदि मौजूद थे।

 

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

Mandrellanews