मंड्रेला पब्लिक ट्रस्ट के शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

मंड्रेला | पद्मश्री सम्मान से सम्मानित चिरंजीलाल जोशी की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। हाईकोर्ट जयपुर के अधिवक्ता ईशान मिश्रा ने बताया कि जोशी ने मुंबई में रहते हुए शेखावाटी के लोगों की सहायता करने के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहयोग दिया। जोशी की बदौलत ही आज मंड्रेला में सीएचसी है। उनके बाद सीएचसी में ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी रुम व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई। आयोजनकर्ता सुशील जोशी ने बताया कि मंड्रेला पब्लिक ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कानाराम कानोड़िया, सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अश्वनी, डॉ. नवीनदत्त जोशी, सुशील जोशी, उप सरपंच मानसिंह बोला, पूर्व उप सरपंच नफीस मंडेलिया, पवन योगी, विनोद सिंघल, शिवलाल चेजारा, पूर्व प्रधानाचार्य मनरूप स्वामी, बनारसी लाल जांगिड़, लुकमान चायल, एड. श्योप्रसाद, डॉ. धर्मवीर शर्मा, आयुष, सुशील रूंगटा आदि मौजूद थे।